फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

mark zuckerberg

दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा लगाने पर भारतीय नागरिकों ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर जमकर भड़ास निकाली। नक्शे में जम्मू एवं कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है।

फोर्ब्स के वेबसाइट पर प्रकाशित रपट के अनुसार, जुकरबर्ग ने इसी सप्ताह मालावी में फेसबुक के इंटरनेट डॉट ऑर्ग की लांचिंग के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर यह नक्शा पोस्ट किया था।

अगली खबर: श्‍याओमी को उसी के घर में एप्पल ने छोड़ा पीछे

जुकरबर्ग द्वारा पोस्ट किए गए इस नक्शे पर अनेक भारतीय नागरिकों ने नाखुशी जाहिर की, जो जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। कुछ भारतीय नागरिक तो इतना गुस्सा हुए कि तत्काल नक्शा न हटाए जाने की स्थिति में फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर डाली।

जुकरबर्ग ने बाद में इस पोस्ट को ही डीलीट कर दिया। भारत में इंटरनेट निरपेक्षता के समर्थक इंटरनेट डॉट ऑर्ग को लेकर पहले से ही जुकरबर्ग और फेसबुक के खिलाफ हैं। फेसबुक ने दुनिया के कम विकसित देशों में मोबाइल पर कुछ चुनिंदा सामग्री के साथ मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है।

Leave a Reply