फेसबुक और ट्विटर पर कैसे करें फ्लर्टिंग ?

flirting

फ्लर्टिंग यंग ऐज में हम सब ने की होगी, वहीं अब इंटरनेट आने के बाद फेसबुक और ट्विटर में फ्लर्टिंग के तरीके बदल गए हैं। ऊपर से डेटिंग साइटों की भरमार के बारे में तो आप सब जानते होंगे। फ्लर्ट करने के अपने कुछ तरीके होते हैं जिससे ये किसी के दिल को तकलीफ न पहुंचाए बल्‍कि इसे दोनों तरफ से इंज्‍वाएं किया जाएं फिर वो चाहे लड़की हो या लड़की।

फ्लर्टिंग करते समय ध्‍यान में रखें ये बातें

1- जहां तक हो सके अपने मैसेज में स्‍माइली और ऐसे आइकॉन अटैच करें जो मैसेज को और निखार दे।

2- किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में अगर आप किसी से अपनी बात कह रहे हैं तो उसे कम से कम शब्‍दों में लिखें हालाकि ट्विटर में तो शब्‍दों की लिमिट है लेकिन फेसबुक में नहीं। इसे आपको उस बात का जवाब जल्‍दी मिलेगा।

अगली खबर: स्‍मार्टफोन में इंटरनेट डेटा लिमिट कैसे सेट करें ?

3- फ्लर्टिंग करते समय किसी की भी बात का स्‍मार्टलि जवाब दें।

4- अपने मैसेज में गाली या फिर किसी के बारे में भट्दी बातें मत लिखें इससे न सिर्फ उसे ठेस पहुंचेगी बल्‍कि आप सोशल साइट में बदनाम भी हो सकते हैं।

5- एक साथ किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में ढेरों ट्विट या फिर लोगों को टैग न करें इससे न सिर्फ आपके दोस्‍त झुझलाएंगे बल्‍कि लोग भी कटने लगेंगे।

6- हां अगर किसी खास दोस्‍त के यहां गए हैं या फिर पार्टी में गए हैं तो वहां पर मौजूद दोस्‍तों को टैग कर सकते हैं।

Leave a Reply