अमेरिका के मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्ड़ा ने एक नए मोबाएल एप की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से यात्री अपने पासपोर्ट व सीमा शुल्क घोषणा की जानकारी स्मार्टफोन की मदद से भेज सकते हैं। अमेरिकी कस्टम्स तथा बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) द्वारा विकसित यह एप लोगों का समय बचाएगा, क्योंकि पहले लोगों को फॉर्म भरकर उसे जमा करना पड़ता था।
समाचार चैनल सीबीएस ने हवाई अड्डा अधिकारियों के हवाले से कहा कि मोबाइल पासपोर्ट उपयोगकर्ताओं के लिए एक समर्पित लेन होगा।
अगली खबर: बुखार हुआ तो बज उठेगी बांह
मुफ्त में डाउनलोड होने वाला यह एप वैध अमेरिकी पासपोर्ट रखने वाले अमेरिकी नागरिकों तथा कनाडा का पासपोर्ट तथा बी1 या बी2 वीजा रखने वाले कनाडा के नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा।
एप डाउनलोड करने वालों को अपना प्रोफाइल बनाने के लिए कहा जाएगा, जिसमें वह पासपोर्ट की सूचनाओं की जानकारी देंगे।