ट्विटर ने आपत्तिजनक भाषा पर लगाया प्रतिबंध

 

twitter jobमाइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने उपयोगकर्ताओंको आपत्तिजनक सामग्रियों से बचाने के लिए एक नए रिपोर्टिग उपकरण की सहायता ली है। उत्पीड़न संबंधी ट्वीट के बारे में रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को साइट पहले ही आसान बना चुकी है।

पीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक साइट प्रतिरूपण, आत्म हत्या को बढ़ावा देने से संबंधित बातों तथा निजी या गोपनीय सूचनाओं को साझा करने जैसी अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट की प्रक्रिया को भी आसान बना रही है।

अगली खबर: एयरटेल ने अफ्रीका में लांच किया 3300 रुपए का स्मार्टफोन

ट्विटर पहले ही कह चुका है कि वह उन लोगों पर कार्रवाई करेगा, जो उसके नियमों का उल्लंघन करेंगे। इस वजह से भी धमकियों व आपत्तिजनक भाषणों पर लगाम लगेगी। कुछ ही सप्ताह में सभी उपयोगकर्ताओं तक ये बदलाव पहुंच जाएंगे।

उत्पीड़न व आपत्तिजनक भाषणों पर कोई कार्रवाई न करने को लेकर ट्विटर पहले ही आलोचनाओं के घेरे में रहा है।

कंपनी ने हालांकि नियमों के उल्लंघन रोकने के तंत्र की विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन वह ऐसे उपयोगकर्ताओं के कथित तौर फोन नंबर व ई-मेल पते की जांच करेगी।

Leave a Reply