उबर कैब में मिलेगा 4 जी स्‍पीड इंटरनेट फ्री

 

uber airtel 4g

भारती एयरटेल ने ऑनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी उबर के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक एयरटेल की मोबाइल वॉलेट सेवा ‘एयरटेल मनी’ से उबेर की सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार को एक बयान जारी कर दी। बयान के मुताबिक, इस सेवा का लाभ सर्वप्रथम मुंबईवासी उठा पाएंगे। सेवा को जल्द ही देश भर में उबेर के ग्राहकों तक फैलाया जाएगा।

पढ़ें: सैमसंग के सीक्रेड कोड जो बताएंगे फोन के बारे में हर बात

भारती एयरटेल के उपभोक्ता कारोबार के निदेशक श्रीनी गोपालन ने कहा, “उबेर के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों को नवाचार युक्त तथा प्रासंगिक सेवाएं देने की हमारी रणनीति के बिल्कुल अनुरूप है। अब उबेर के ग्राहक अपने एयरटेल मनी वॉलेट से भुगतान की सुविधा का आनंद उठाएंगे।”

उबेर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, “यह साझेदारी व्यापक, भरोसेमंद और लोगों को उनकी दुनिया से अधिकाधिक जोड़ने की हमारी समान सोच और ताकत पर बनी है।”

Leave a Reply