एंडारॉयड का अगला वर्जन मार्शमेलाे होगा इससे पहले लॉलीपॉप को गूगल ने कई नए फीचर और अपग्रेड के साथ उतारा था इसी तरह से मार्शमेलो में भी कई नए फीचरों को जोड़ा गया है। एंड्रायड डेवलपर की साइट में इसका प्रिव्यू वर्जन उपलब्ध भी है जिसकी एपीके फाइल डाउनलोड करके फोन में इसका प्रिव्यू यूज़ कर सकते हैं।
बैटरी बैकप इंप्रूव होगा: गूगल ने नए मार्शमेलो में डोज नाम का एक नया फीचर दिया है जो फोन में चलने वाले रियल टाइम मैनेजमेंट को जरूरत न पड़ने पर बंद कर देगा। जैसे आपके फोन में काफी देर तक कोई भी एक्टीविटी नहीं चल रही हो रही है या फिर रात में उसे आपने कहीं रख दिया है ऐसे में फोन में इंस्टॉल एप्लीकेशन को जो रियलटाइम अपडेट होता है वो आटोमेटिक बंद हो जाएंगा जिससे फोन की बैटरी कम खर्च होगी और ज्यादा बैकप देगी।
डिवाइस सिक्योरिटी: मार्शमेलो 6.0 ओएस वाले स्मार्टफोन सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होगें क्योंकि इसमें फिंगरप्रिंट ऑर्थराइजेशन का फीचर होगा यानी फोन सिर्फ वहीं अनलॉक कर सकेगा जिसके फिंगरप्रिंट उसमें सेट होंगे। इसके अलावा यूजर एप्लीकेशन में भी एक्सेस सिक्योरिटी लगा सकेगा ताकि फोन के अंदर इंस्टॉल ऐप उसकी परमीशन के बिना कोई और न यूज़ कर सके।
स्ट्रोरेज ट्रांसफर ऑप्शन: गूगल के एंडरॉयड एम 6.0 ओएस वर्जन में यूजर एप्लीकेशन को इंटरनल मैमोरी से एक्टरनल मैमोरी में ट्रांसफर कर सकेगा, यानी अगर आपके फोन की इंटरनल मैमोरी भर गई है तो कुछ ऐप एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं पहले सिर्फ ऐप का कोर्ड एक्टरनल मैमोरी में जाता था अब पूरी ऐप ट्रांसफर होगी जिससे इंटरनल मैमोरी का स्पेस भी खाली होगा।
पढ़ें: स्मार्टफोन में इंटरनेट डेटा लिमिट कैसे सेट करें ?
अपग्रेड वर्जन यूएसबी सपोर्ट: नए मार्शमेलो में यूएसबी को टाइप सी में अपग्रेड किया गया है जिसके बाद डेटा केबल से आप न सिर्फ अपना फोन चार्ज कर सकते बल्कि उसी डेटा केबल से एक फोन से दूसरा फोन भी चार्ज कर सकते हैं यानी आपका फोन जरूरत पड़ने पर पॉवर बैंक की तरह काम कर सकेगा।
फाइल शेयरिंग होगी आसान: बड़ी फाइलें शेयर करने में अगर आपको काफी टाइम लगता है तो मार्शमेलो में इस समस्या का हल दिया गया है, इसमें बड़ी फाइलें ऐप की मदद से सीधे शेयर कर सकते है जबकि पहले सिर्फ लिंक शेयर किए जा सकते थे।