डीटीएच से जुड़ी मुख्य बातें
- 50 HD चैनल दिए जा सकते हैं
- कुल 360 चैनल होंगे
- 3 महिनों तक फ्री सर्विस दी जा सकती है।
- मुंबई में सबसे पहले लांच हो सकती है सर्विस
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब ब्रॉडबैंड बाजार में तूफान मचाने की तैयारी करने में लगी हुई है, एक बार फिर से ब्रॉडबैंड क्षेत्र की दिग्गज बीएसएनएल, एयरटेल जैसी कंपनियों के पसीने निकलने शुरु हो गए हैं।
सुनने में आ रहा है जियो जून तक अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु हो सकती है, इसे फाइबर टू दी होम यानी (FTTH) के नाम से शुरु किया जा सकता है। कंपनी इसका ट्रॉयल भी कर चुकी है। जियो फाइबर नेटर्वक सर्विस में भी जियो की तरह शुरुआती प्लान यूजर को दे सकती है, जैसे कुछ महिनों के लिए फ्री सर्विस या फिर फ्री प्रीमियम सब्रस्किप्शन।
जियो ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत 100 एमबीपीएस तक की स्पीड दे सकती है वहीं ज्यादा बड़े प्लान में 1 जीपीएस की स्पीड भी दी जा सकती है। फिलहाल कंपनी मुबंई में इसका ट्रायल भी कर रही है इस वजह से हो सकता है जियो ब्रॉडबैंड सर्विस मुबंई से शुरु हो।
ब्रॉडबैंड सर्विस के अलावा जियो DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस भी शुरु कर सकता है, ऑनलाइन डीटीएच से जुड़ी कई तस्वीरे और प्लान भी लीक हो रहे हैं हालाकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने डीटीएच से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।