भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 30 फीसदी बढ़ा

Bharti-Airtel
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.5 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसे 1,255 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 962 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 3.6 फीसदी बढ़कर 23,016 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 22,219 करोड़ रुपये थी।

पूरे कारोबारी वर्ष 2014-15 में कंपनी की कुल आय 12.1 फीसदी बढ़ी, जो इससे पहले के दो वर्षो में क्रमश: 9.9 फीसदी और 9.5 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

कंपनी ने कहा कि देश में मोबाइल डाटा से होने वाली कुल आय साल-दर-साल आधार पर 70.4 फीसदी बढ़कर 2,324 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

डाटा के प्रति उपयोगकर्ताओं से होने वाली औसत आय (एआरपीयू) चौथी तिमाही में 43 रुपये बढ़कर 176 रुपये हो गई और देश में मोबाइल कारोबारी से होने वाली आय में मोबाइल डाटा से होने वाली आय का योगदान 17.6 फीसदी रहा।

कंपनी के भारतीय कारोबार से होने वाली आय आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी बढ़ी, जबकि अफ्रीकी कारोबारी की आय 3.4 फीसदी बढ़ी।

Leave a Reply