इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए का कोड डॉट ओआरजी से करार

infosys-foundation

अमेरिका में कंप्यूटर ज्ञान के प्रसार के लिए गैर-लाभकारी संगठन इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए ने कोड डॉट ओआरजी से करार किया है। यह जानकारी देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी इंफोसिस ने जारी एक बयान में दी। बुधवार को शेयर बाजारों में जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस करार के तहत शिक्षकों का पेशेवर विकास, पाठ्यक्रम विकास और सामाजिक प्रसार कार्यक्रम शामिल है।

इस करार के तहत इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए ने कोड डॉट ओआरजी के सालाना ‘ऑवर ऑफ कोड’ पहल को भी सहायता दी है। यह एक वैश्विक अभियान है और इसकी मदद से दुनिया भर के 180 देशों के लाखों विद्यार्थियों को कंप्यूटर विज्ञान से जोड़ा गया है।

बयान में कहा गया है कि तीसरे चरण का ऑवर ऑफ कोड अभियान दिसंबर 2015 में शुरू होगा। इसके तहत हर उम्र वर्ग के विद्यार्थियों को एक घंटे वाले कंप्यूटर साइंस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए उत्साहित किया जाएगा। इस ट्यूटोरियल में कंप्यूटर कोडिंग को सरलता से समझाया जाता है और यह दिखाया जाता है कि कोई भी व्यक्ति कोडिंग के बुनियादी सिद्धांतों को समझ सकता है।

करार के तहत इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना सिक्का को कोड डॉट ओआरजी के बोर्ड में शामिल किया गया है। इस बोर्ड में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन डॉट कॉम जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

कोड डॉट ओआरजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हदी पाटरेवी ने कहा, “2020 में अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की नौकरी में 10 लाख जगह रिक्त रहने का अनुमान है। इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की इस सहायता से कंप्यूटर साइंस की शिक्षा का प्रसार करने में मदद मिलेगी, शिक्षकों का सशक्तीकरण किया जाएगा और हर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को भविष्य का रोजगार लेने में सक्षम बनाया जाएगा।”

इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना सिक्का ने कहा, “कोड डॉट ओआरजी के साथ हमारी साझेदारी से बच्चों को जरूरी कौशल देने के हमारे लक्ष्य में तेजी आएगी, ताकि वे प्रौद्योगिकी का सिर्फ उपभोक्ता न बनें, बल्कि सर्जक भी बनें। कंप्यूटर कौशल अब सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए ही नहीं रह गई है। एक अभिभावक के रूप में मैं मानती हूं कि हर बच्चे को यह कौशल सीखने का अवसर मिलना चाहिए।

Leave a Reply