सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने नए ग्राहकों के लिए एक योजना के तहत पहले दो महीने के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं।
BSNL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ कंपनी ने अपना बुनियादी ढांचा चुस्त दुरस्त किया है. हमने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय किया है ताकि वे उन्नत सेवाओं का अनुभव ले सकें।’’
उन्होंने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों के बिलिंग प्लान में घटाई गई हैं और यह कनेक्शन लेने के प्रथम दो महीने के लिए वैध होंगी। BSNL का कनेक्शन लेने वाले नए ग्राहक को प्रति सेकेंड प्लान के लिए 36 रपये और प्रति मिनट प्लान के लिए 37 रुपये का प्लान वाउचर खरीदना होगा।