अब 11 भाषाओं में स्नैपडील से कर सकेंगे खरीद्दारी

snapdeal

ग्राहकों को पसंदीदा भाषा में खरीदारी की सुविधा देने के लिए ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने मंगलवार को अपना बहुभाषी इंटरफेस लांच किया। कंपनी ने यह जानकारी यहां एक बयान में दी। मंगलवार से मोबाइल पर स्नैपडील को इंटरफेस हिंदी और तेलुगू भाषा में उपलब्ध होगा।

बयान के मुताबिक, 26 जनवरी से यह अंग्रेजी और 11 भारतीय भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, गुजराती, तमिल, मराठी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमी और पंजाबी में उपलब्ध हो जाएगी।

पढ़ें:इस फोन की बैटरी 10 दिन चलेगी

बयान के मुताबिक, “इस कदम के साथ स्नैपडील की पहुंच देश के 13 करोड़ अतिरिक्त स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं तक हो गई। बंसल ने कहा, “बहुभाषी होने का फैसला हमने अपने उपयोगकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद किया।”

Leave a Reply