जापान में सितम्बर से अब तक हैकिंग के 97 मामले

जापान की पुलिस ने रविवार को बताया कि देश में सितम्बर से अब तक कम से कम 97 वेबसाइट्स को हैक किया गया, जिसे अंतर्राष्ट्रीय हैकर्स ने अंजाम दिया। जापान के राष्ट्रीय प्रसारक ‘एनएचके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पुलिस एजेंसी ने कहा कि हैकरों के साइबर हमले सितम्बर से बढ़ गए हैं।

hacking in japan

उन्होंने कंपनियों और अन्य संस्थाओं की साइट्स को भारी ट्रैफिक से बाधित कर दिया है। इस तरीके को ‘डीडीओ’ या ‘डिस्ट्रिब्यूटिड डिनायल ऑफ सर्विस’ कहा जाता है। ‘अनानमस’ के नाम से जाने जाने वाले हैकरों के इस समूह ने कम से कम 97 साइबर हमलों की जिम्मेदारी ली है।

हैकरों ने हवाई अड्डों, समाचार संगठनों और सरकारी कार्यालयों सहित कई तरह की वेबसाइटों को निशाना बनाया है। पुलिस यह जानने के लिए सूचना एकत्र कर रही है कि हमलों को कहां से अंजाम दिया गया।

अधिकारियों ने वेबसाइट प्रशासकों से बैकअप साइट्स बनाने और सुरक्षा के अन्य उपाय अपनाने को कहा है।

Leave a Reply