भारत में वीडियो गेम के दीवानों को माइक्रोसॉफ्ट ने एक बेहतरीन तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय गेमिंग कन्सोल ‘एक्सबॉक्स’ की कीमत 19 फीसदी घटाकर 12,990 रुपये कर दी है। दिग्गज टैक्निकल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय गेमिंग बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ऐसा किया है।
अभी तक एक्सबॉक्स 360 के 4जीबी वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपये थी। इसी तरह माइक्रोसाफ्ट ने अपने काइनेक्ट के साथ अपने 4जीबी एक्सबॉक्स 360 का दाम 26,990 रुपये से घटाकर 21,990 रुपये कर दिया है।
काइनेक्ट के साथ 250 जीबी के एक्सबॉक्स 360 का दाम 31,990 रुपये से घटाकर 29,990 रुपये किया गया है. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एक्सबॉक्स को पेश किए जाने के बाद से दुनियाभर में प्रशंसकों को ऐसा गेमिंग अनुभव मिला है, जो उन्हें पहले कभी नहीं मिला था।
वहीं एक अनुमान के मुताबिक नियमित रूप से कंप्यूटर गेम खेलने वालों में अब भी 60 से 70 लाख लोग ऎसे हैं जिनके पास अपना गेमिंग कंसोल नहीं है। कंपनी ने इन संभावित ग्राहकों को ध्यान में रखकर कीमतों में कमी की है।