सावधान: बच कर रहे इस एप से वरना खाली हो जाएगा बैंक एकाउंट

rbi

मोबाइल एप के बढ़ते चलन ने जहां एक ओंर उपभोक्‍ताओं को कई सहूलियतें दी है वहीं इसके जरिए फ्रॉड होने की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने  जनता को ऐसी एप के बारे में सावधान किया है जो उनके बैंक खातों में जमा राशी की जानकारी एसएमएस या फिर एलर्ट द्वारा देती हैं।

आर.बी.आई का कहना है  उसने आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी ऐसी एप्‍लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर बाजार में पेश नहीं किया है जो इस तरह के बैंक एलर्ट जनता को दें।

अगली खबर: नेट न्यूट्रेलिटी क्‍या है, इससे मुझे क्‍या फर्क पड़ेगा ?

 

यानी  अगर आप अपने फोन में बैंक एप के अलावा कोई ऐसी एप्‍लीकेशन प्रयोग कर रहे हैं जो आपके सभी बैंक खातों की जानकारी फोन पर दे। रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि वाट्सएप पर ऐसी ऐप के बारे में काफी चर्चा हो रही है जो आपके जमा पैसे के बारे में सारी जानकारी फोन पर दें।

देखने में ऐप पर ‘ऑल बैंक बैलेंस एन्क्वॉयरी नंबर’ लिखा हुआ है साथ ही आर.बी.आई. का लोगो (प्रतीक चिन्ह) भी बना हुआ है। एप्‍लीकेशन में कई बैंको के कस्‍टमर केयर नंबर भी लिखे हुए हैं। जनता को सावधान करते हुए आरबीआइ ने कहा है ऐसी किसी भी एप को प्रयोग करने से बचें वरना आपकी गाढ़ी कमाई एक झटके में जा सकती है।

Leave a Reply