गूगल पर Best Toilet Paper In The World सर्च करने पर दिख रहा है पाकिस्तान का झंडा

सर्च इंजन गूगल पर ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’, ‘बेस्ट चाइना-मेड टॉयलेट पेपर’ या सिर्फ ‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा आ रहा है। गूगल पर हुई इस गड़बड़ी के स्क्रीनशॉट्स ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स, पोस्ट्स और स्टेटस अपडेट्स में वायरल हो गए हैं।पाकिस्तानी झंडों की तस्वीरों के अलावा, टॉयलेट पेपर-संबंधी सर्च करने पर गूगल इससे संबंधित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स दिखा रहा है।

pakistan_flag

गूगल से जब इस गड़बड़ी को खत्म करने संबंधी प्रश्न किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। गूगल कुछ विशेष विषयों को सर्च करने पर अक्सर आपत्तिजनक रिजल्ट दे चुका है। इससे पहले ‘फेकू’, ‘पप्पू’ और ‘इडियट’ सर्च करने पर रिजल्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें आती थीं। ट्विटर में इस समय इसे लेकर #Besttoiletpaperintheworld ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply