स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारत के आईटी हब बैंगलौर में अपना पहला कस्टमर केयर सेंटर ओपेन कर दिया है। जहां पर मोटोरोला यूजर्स की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
नया मोटोरोला सेंटर 3000 स्क्वॉयर फीट में बना हुआ है। सेंटर में मोटो एक्स, मोटो टर्बो, मोटो जी, मोटो ई के अलावा स्मार्टवॉच 360 भी डिस्प्ले की गई है जहां पर यूजर इनका एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
अभी तक मोेटोरोला थर्ड पार्टी के साथ मिलकर भारत में सर्विस दे रहा है, देश में कंपनी के कुल 150 सर्विस सेंटर है। मगर ये पहला ऐसा सर्विस सेंटर है जो पूरी तरह से मोटोरोला ने ही खोला है।
तस्वीरों में मोटोरोला के पहले नए सर्विस सेंटर की एक झलक
फोटो सोर्स: फेसबुक