नोकिया C3-00 वैसे तो काफी पुराना फीचर फोन है लेकिन जब ये फोन लांच हुआ था तो इसे काफी पसंद किया गया था। 2010 में लांच हुए इस फोन को बजट रेंज में काफी पसंद किया गया था अगर आज भी आप नोकिया C3-00 प्रयोग कर रहे हैं मगर उसमें कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें आ रहीं हैं जैसे हैंग हो जाना, या फिर उसमें फाइल न ट्रांसफर होना, रेडियो न चलना तो उसे दुकान में दिखाने से पहले एक बार खुद रीसेट करके देखें।
रीसेट यानी जब नया फोन लेते समय उसमें कोई भी डेटा नहीं था ऐसे ही रीसेट के बाद आपका फोन हो जाएगा। मगर ध्यान रहे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा इसलिए रीसेट करने से पहले फोन का डेटा हो सके तो सेव कर लें।
कैसे करें रीसेट
1. रीसेट करने के लिए सबसे पहले नोकिया सी 3-00 में लगा मैमोरी कार्ड निकाल लें
2. अब अपने फोन में *+3+call+ नंबर डॉयल करें।
3.नंबर डॉयल करते ही आपका फोन फोन रीसेट हो जाएगा।
4.फोन रीसेट होने के बाद एक डिफॉल्ट कोड मांगेगा।
5 नोकिया का डिफॉल्ट लॉक कोड 12345 है जिसे बाक्स में भर दें।
कोड डालने के बाद आपका फोन पूरी तरह से रीसेट हो चुका है।