लाइको ने लांच की सुपर 3 टीवी सीरीज़, कीमत 59,790 रुपए से शुरु

चाइना की आर्थिक स्थिति भले ही धीरे-धीरे कमजोर हो रही हो लेकिन चाइनीज़ कंपनियां भारत में तेजी से आ रही है, श्‍याओमी, जियोनी और लाइको इसका एक अच्‍छा उराहरण हैं। स्‍मार्टफोन के अलावा अब ये कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक बाजार में उतर चुकी है, जिसकी शुरुआत लाइको ने अपनी नई टीवी सीरीज से की है।

पढ़ें: अब मोबाइल फोन बताएगा कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं ?

LeEco-Super3-Max65

लाइको ने इस सीरीज के अंदर 3 स्‍मार्ट टीवी लांच किए हैं। जिसमें 55 इंच स्‍क्रीन वाला Super3 X55, 65 इंच वाला Super3 X65 और 65-इंच वाला Super3 Max65 शामिल हैं। तीनों मॉडल 4 के अल्‍ट्रा एचडी सपोर्ट करते हैं यानी इनकी स्‍क्रीन 3840×2160 रेज्‍यूलूशन दिया गया है।

पढ़ें: 15,000 रुपए में ये रहे 10 बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन [March 2016]

leeco-letv-super3-55-65-65max-india-pricing

क्‍या कीमत है लाइको के नए टीवी की

Super3 X55- 59,790 रुपए 
LeEco Super3 X65- 99,790 रुपए
LeEco Super3 Max65- 1,49,790 रुपए

पढ़ें: डेटा बैकप लेने के 4 आसान तरीके

कहां मिलेंगे लाइको टीवी
लाइको के नए सुपर टीवी कंपनी की वेबसाइट in.lemall.com से खरीदी जा सकती हैं, इसके लिए कंपनी की वेबसाइट में आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा।

super3_x65_leeco

ऑफर भी मिलेगा टीवी खरीदने पर
लाइको टीवी खरदने पर यूजर को 2000 हाईडेफिनेशन हॉलिवुड और बॉलिवुड मूवी फ्री दी जाएंगी। इतना नहीं यूजर 100 से भी ज्‍यादा सेटेलाइट कनेक्‍शन फ्री देख सकेगा। टीवी में एक सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा जिसके बाद 3.5 मिलियन सॉग्‍स और 50 लाइव कॉन्‍सर्ट भी फ्री देखे जा सकते हैं।

 

Leave a Reply