वैसे तो पोकेमॉन को डिलीट करना कौन चाहेगा, अगर आप गेम से बोर हो चुके हैं तो बेशक उसे डिलीट कर सकते हैं। लेकिन पोकेमॉन एप्लीकेशन को अपने फोन से डिलीट करने का मतलब ये नहीं कि आपका प्रोफाइल भी डिलीट हो गया है। अगर 1 साल बाद आप ऐप इंस्टॉल करके पोकेमॉन फिर से खेलेगें तो आपको अपने स्कोर वैसे के वैसे ही मिलेंगे जैसे 1 साल पहले आपने गेम को छोड़ा था।
गेम से अगर आपको अपना प्रोफाइल डिलीट करना है तो उसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। सबसे पहले ऑनलाइन pokemongo.nianticlabs.com में जाकर आपको एक छोटा सा फार्म भरना होगा।
1- अपनी ई-मेल आईडी डालिए
2- कारण लिखिए आप क्यों पोकेमॉन गो डिलीट करना चाहते हैं।
3- जिस एकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसका निकनेम (एकाउंट बनाते समय आपने अपना एक NICK NAME रखा होगा )
4- टिक मार्क लगाना होगा, जिसमें लिखा है कि आप इस बात से सहमत है एकाउंट डिलीट होने के बाद उसे वापस नहीं किया जा सकता। एकाउंट कैंसिल करने की रिक्वेस्ट भेजने के बाद गारंटी नहीं है उसे कैंसिल किया जा सकता है।
5- इसके बाद दूसरा टिक मार्क लगाना होगा जिसमें लिखा है कि इस फार्म को सबमिट करने के बाद आपकी पोकेमॉन गेम प्रोफाइल डिलीट कर दी जाएगी साथ ही गेम से जुड़ा सारा डेटा भी डिलीट कर दिया जाएगा।
6-ये आखिरी टिक मार्क है जिसे लगाने के बाद आप गेम प्रोफाइल डिलीट करने की रिक्वेट भेज सकते हैं। इसमें लिखा है कि जो नाम आप इस प्रोफाइल में प्रयोग कर रहे हैं वो डिलीट हो जाने के बाद उसे दोबारा नहीं प्रयोग कर सकते।
7- अगर आपके पास कोई अटैचमेंट है तो उसे अपलोड कर सकते हैं।
पढ़ें: इंटरनेट सिक्योरिटी और एंटी वॉयरस में क्या अंतर है ?
ये फार्म भरने के बाद नीचे दी गई SUBMIT बटन पर क्लिक कर दीजिए आपकी गेम प्रोफाइल डिलीट हो जाएगी। प्रोफाइल डिलीट होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं क्योंकि कंपनी इसके लिए आपके एकाउंट का रिव्यू भी करेगी इसके बाद ही प्रोफाइल डिलीट की जाएगी। अगर आप दोबारा से गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए दूसरी मेल आईडी से आपको नया गेम प्रोफाइल बनाना होगा।