15 या 20 नहीं 400 मेगापिक्‍सल का है ये कैमरा

कितने मेगापिक्‍सल का कैमरा है ? ये सवाल आपने अक्‍सर फोन लेने से पहले या फिर कैमरा लेने से पहले पूछा होगा जवाब में 10 मेगापिक्‍सल, 15 मेगापिक्‍सल 20 या फिर ज्‍यादा से ज्‍यादा 25 मेगापिक्‍सल मिला होगा। आज हम जिस कैमरे की बात करने जा रहे हैं उसमें 400 मेगापिक्‍सल सपोर्ट दिया गया है जो 2.4 जीबी साइज़ वाली फोटो खींच सकता है।  इसमें सेंसर शिफ्ट और मल्‍टीशॉट का फीचर दिया गया है।

hasselblad

टेक्‍निकली इसे  समझाना थोड़ा मुश्‍किल होगा लेकिन इतना जान लीजिए ये कैमरा साधारण यूज़ के लिए तो बिल्‍कुल नहीं है। इसमें 100 मेगापिक्‍सल का सीएमओएस सेंसर लगा हुआ है जो 400 मेगापिक्‍सल रेज्‍यूलूशन वाली फोटो खींच सकता है। जैसा ही मल्‍टीशॉट मोड के बारे में आपको बताया था ये एक साथ 6 तस्‍वीरें खींच कर उन्‍हें एक साथ जोड़ देता है।

कैमरे में दिए गए अन्‍य फीचर

ड्युल मीडिया कार्ड स्‍लॉट
3 इंच टच स्‍क्रीन
यूएसबी सी पोर्ट
वाई-फाई, एचडीएमआई, ऑडियो इनपुट
64 से लेकर 12,800 ISO रेंज
फुल एचडी और 4K UHD RAW वीडियो सपोर्ट