गूगल अपने डूडल में सेलिब्रेट कर रहा है ICC चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए कैसे

अगर आप आज ऑफिस में काम करना चाहते हैं तो गूगल के नए डूडल पर दिए गए प्‍ले बटन में मत क्‍लिक कीजिएगा क्‍योंकि इस बार का गूगल डूडल एक बार प्‍ले करना शुरु किया तो घंटो तक उससे हट नहीं पाएंगे।

doodle

दरसल गूगल ने अपने डूडल में ICC चैंपियंस ट्रॉफी को ध्‍यान में रखते हुए नया गेम गूगल सर्च के होम पेज में लगाया हुआ है, स्‍क्रीन में दिए गए प्‍ले बटन पर क्‍लिक करते ही एक क्रिकेट मैदान दिखेगा जिसमें स्‍नेल यानी घोंघे फील्‍डिंग करते हुए नजर आएंगा, माउस क्‍लिक करके आप बैटिंग कर सकते हैं।

यहां तक चौके और छक्‍के भी जड़ सकते हैं। गेम काफी इंट्रैस्‍टिंग है। अगर आप इस गेम का मजा लेना चाहते हैं तो गूगल सर्च के होम पेज में जाएं और नए गूगल डूडल का ICC ट्रॉफी गेम खेलें।