चीन के एक विश्वविद्यालय ने एक ऐसी पुलिस कार को विकसित किया जो गश्त के दौरान लोगों के चेहरे स्कैन करने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। चीन के सिचुआन प्रांत के इलेक्ट्रॉनिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए गए इस वाहन का परीक्षण जून में किया जाएगा। द ग्लोबल टाइम्स ने यह जानकारी दी है।
चीन में ज्यादातर वाणिज्यिक वाहनों को ही स्थानीय प्रशासन की जरूरतों को अनुसार सुधारकर पुलिस कार के रूप में प्रयोग किया जाता है। विश्वविद्यालय के ‘पुलिस यूज एडवांस टेक्नोलॉजी’ इंस्टीट्यूट के निदेशक यिन गुआंगकिएंग ने बताया कि इस नई कार में मानकीकरण संबंधी कई समस्याओं पर ध्यान दिया गया है।
पढ़ें: सैमसंग बनाएगी किताब की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन
यिन ने बताया कि देश की इस पहली पुलिस कार को विकसित करने में 7 महीने लगे और इसमें कई नई तकनीकों को इस्तेमाल किया गया। इस कार की छत पर कैमरे लगे हैं जो 60 मीटर की दूरी से चेहरे की पड़ताल कर सकते है। यहां तक कि जब कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो तब भी यह चेहरे की पहचान कर सकता है।