उबर ने कहा वो नहीं रोकेगी अपना परिक्षण

अमेरिका की कार सेवा प्रदाता कंपनी उबर की सैन फ्रांसिस्को में अपने स्वाचालित वाहनों के नए परीक्षण को रोकने की कोई योजना नहीं है। उधर कैलिफोर्निया नियामकों ने इस सेवा को गैरकानूनी करार दिया है।

uber test drive

‘बीबीसी’ ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने इस सप्ताह वाहनों का परीक्षण शुरू कर दिया है लेकिन कैलिफोर्निया के नियामकों ने चेताया है कि कंपनी के पास इसके लिए परीक्षण की अनुमति होना जरूरी है।

पढ़ें: उबर कैब में मिलेगा 4 जी स्‍पीड इंटरनेट फ्री

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने चेतावनी दी है कि अगर उबर तुरंत ड्राइविंग परीक्षण नहीं रोकती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उबर के अलावा कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसी तरह का परिक्षण करने में लगी हुईं है हालाकि अभी तक बाजार में इस तरह की कोई भी कार बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है।

Leave a Reply