अमेरिका के लास बेगास में हाल में संपन्न हुए सीइएस 2017 में जेनफोन एआर और जेनफोन 3 जूम डिवाइस के सफलतापूर्वक लांच के बाद एसुस अब भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी बैटरी क्षमता और कैमरे को बेहतर बनाया गया है।
पढ़ें: आसुस जेनफोन सी हुआ लांच, 4.5 इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा 5 एमपी कैमरा
उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, इस डिवाइस में बड़ी बैटरी के साथ ही चमकदार डिस्प्ले होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल टोन फ्लैश के साथ तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा होगा।
पिछले साल कंपनी ने देश में एसुस जेनफोन 3 सीरीज के स्मार्टफोन उतारे थे, जिसकी डिजाइन, बैटरी, कैमरा आदि को ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
एसुस के नए फोन के बाजार में आने की तारीख और विवरण के जल्द जारी होने की संभावना है।
fantastic points altogether, you just gained a brand new reader. What would you suggest about your post that you made a few days ago? Any positive?