दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बीते वर्ष लाइव वीडियो साझा करने के लिए कुछ जानी-मानी हस्तियों को पांच करोड़ डॉलर का भुगतान किया, लेकिन अब फेसबुक लाइव वीडियो साझा करने के लिए भुगतान करना बंद कर रहा है।
वेबसाइट ‘रीकोड डॉट नेट‘ पर बुधवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक चाहता है कि प्रकाशक नेटफ्लिक्स पर मौजूद वीडियो की तरह लंबे और अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो बनाएं और कंपनी सिर्फ उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो के लिए ही भुगतान करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने कभी भी इस तरह के लाइव वीडियो के लिए दीर्घकाल तक भुगतान करने के संबंध में कोई करार नहीं किया और न ही उनकी ऐसी मंशा रही।
पढ़ें: डिजिटल कैमरा लूं या फिर एसएलआर कैमरा ?
हाल ही में फेसबुक ने लाइव वीडियो प्रसारित करने वालों को अधिक नियंत्रण और स्वायत्तता देने के उद्देश्य से किसी वेब ब्राउजर के जरिए फेसबुक पेज पर लाइव होने की सुविधा वाला फीचर शुरू किया है।
इसके अलावा फेसबुक ने ‘लाइव कंट्रीब्यूटर’ फीचर भी हटा लिया है।
Wow, awesome blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your website is fantastic, let alone the content!