अमेजन भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर

अमेजन 2015 में देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टोर बन कर उभरी है, जो रोजाना अपने भंडार में 55 हजार से अधिक नए उत्पाद जोड़ती है। यह बात कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी। कॉमस्कोर के मुताबिक, इस साल अमेजन डॉट इन देश में सर्वाधिक उपयोग की गई वेबसाइट रही और इस पर 70 फीसदी ट्रैफिक मोबाइल से मिला।

अब 11 भाषाओं में स्नैपडील से कर सकेंगे खरीद्दारी

amazon

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रबंधक अमित अग्रवाल ने कहा, “2015 एक बार फिर हमारे लिए बेहतरीन वर्ष रहा है और ग्राहकों तथा विक्रेताओं की प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। हमारे विक्रेताओं की संख्या 250 फीसदी बढ़ गई है और इस साल दो बार हम सर्वाधिक ट्रैफिक वाला साइट बनकर उभरे।

Leave a Reply