कब करें विंडो रिकवर
1- अगर आप अपने विंडो के पुराने वर्जन में वापस जाना चाहते हैं जैसे विंडो 10 से विंडो 8.1 में वापस जाना चाहते हैं या फिर विंडो 8.1 से विंडो 7 में वापस जाना चाहते हों।
2- विंडो 10 को दोबारा रीइंस्टॉल करना चाहते हों।
3- अपने पीसी को रीसेट करना चाहते हों यानी अगर पीसी की सेटिंग वैसी ही करनी हो जैसा नया लैपटॉप लेते वक्त थीं।
सवाल: विंडो 10 ओएस को रिकवर (setting-update and security-recovery) करने के बाद क्या लैपटॉप वैसे ही हो जाएगा जैसा फार्मेट करने के बाद हो जाता है
Namit Singh
जवाब: विंडो रिकवर करने पर आपके सिस्टम में बनी C Drive में बदलाव होते हैं, यानी आपके पीसी में इंस्टॉल सॉफ्टवेयर प्रभावित होगे। विंडो खरीदते समय आपके पीसी में जो सॉफ्टवेयर थे वहीं बचे रहेंगे बाकी सारे सॉफ्टवेयर अनइंस्टॉल हो जाएंगे, लेकिन बाकी सभी ड्राइव में सेव डेटा को कुछ भी नहीं होगा।
सवाल: मेरे लैपटॉप में वॉयरस है क्या रिकवरी के बाद वॉयरस परमानेंट रिमूव हो जायगे
Namit Singh
जवाब: ये इस बात पर डिपेंड करता है वॉयरस आपके किस ड्राइव में हैं, जैसे अगर वॉयरस C Drive में है तो वो विंडो रिकवर करते टाइम चला जाएगा लेकिन वहीं वॉयरस अगर किसी दूसरी ड्राइव में हैं तो रिकवर के बाद भी लैपटॉप में सेव रहेगा।
लैपटॉप को वॉयरस से हटाने के लिए क्या कर सकते हैं
एंटीवॉयरस
अपने लैपटॉप में एक एंटीवॉयरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके उसे फुल स्कैन करें, अगर आप एंटीवॉयरस खरीदना नहीं चाहते तो इंटरनेट से फ्री ट्रॉयल इंस्टॉल करके अपना पीसी स्कैन करा सकते हैं।
विंडों फार्मेंट कर दें
दूसरा तरीका है आप अपने विंडो को फार्मेट कर दें, अगर अपने पीसी का डेटा सेव करना चाहते हैं तो फार्मेट करते समय पीसी आपके इस बात की जानकारी मांगेगा क्या आप अपना पुराना डेटा सेव करना चाहते हैं जिस ड्राइव का डेटा सेव रखना चाहते हैं उस ड्राइव को सलेक्ट न करके पूरा पीसी फार्मेट कर दें। फार्मेट करन के बाद अपने पीसी में एंटीवॉयरस इंस्टॉल करके उसे स्कैन कराएं इसके बाद ही कोई ड्राइव ओपेन करें। वरना ड्राइव खोलते ही वो वॉयरस दोबारा आपके पूरे पीसी में आ जाएगा।
ध्यान रखें
- पीसी फार्मेट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास विंडो की ओरीजनल सीडी हो इसके लिए आप अपने पीसी की रिकवरी यूएसबी या फिर सीडी पहले बना कर रख सकते हैं।
- नए विंडो को पूराने वर्जन में वापस रिकवर करने का ऑप्शन आपको 1 या फिर विंडो अपग्रेड करने के दो महिने बाद मिलेगा।