नोकिया के साथ एयरटेल का टाइअप, 6 नये सर्किलों में लांच होगी 4जी सेवा

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 6 सर्किल, जिसमें 11 राज्य होंगे में 4 जी सेवा लांच करने के लिए नोकिया नेटवर्क के साथ डील की है। कंपनी ये सर्विस इस साल दिसंबर महिने से शुरु कर देगी। 

आंध्र प्रदेश, नार्थइस्ट (7 राज्यों), पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ऐसे राज्‍य हैं जहां एयरटेल 4जी लांच करेगा। एयरटेल की योजनानुसार आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, नार्थ इस्ट और पंजाब में दिसंबर 2015, कर्नाटक में फरवरी 2016 और राजस्थान में अप्रैल 2016 तक 4जी सेवा मुहैया करायी जाएगी।

इस बीच एयरटेल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अभय सवरगावंकर ने कहा, ‘हमने भारत के चार सर्किल में पहले ही 4जी सेवा लांच कर दिया है, अब हम इसके विस्तार की ओर देख रहे हैं।

ग्‍लोबली देखा जाए तो 360 नेटवर्क 4जी सर्विस दे रहे हैं और इसमें से 158 नेटवर्क FDD-LTE टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं।

Leave a Reply