रिलायंस का नया जियोबुक लैपटॉप, कीमत मात्र 16,499 रु

रिलायंस रिटेल ने लर्निंग स्‍किल को हर उम्र तक पहुंचाने के लिए अपना नया जियोबुक लैपटॉप भारत में उतार दिया है, जाहिर सी बात है रिलायंस का नाम जुड़ा है तो इसकी कीमत पर सबकी नज़र रहेगी जो आपके बजट में ही है, अगर आपको ध्‍यान हो तो पिछला मॉडल अक्‍टूबर 2022 में लांच हुआ था जिसके मुकाबले नई  जियोबुक न सिर्फ ज्‍यादा पॉवरफुल है बल्‍कि इसमें कई एडवांस फीचर भी दिए गए हैं।

लैपटॉप में 11.6 इंच की लिड स्‍क्रीन दी गई है साथ में इनफिनिटी कीबोर्ड और बड़ा ट्रैकपैड मिलता है, वीडियो कांफ्रेंसिंग और कॉल के लिए 2MP वेबकैम दिया गया है साथ ही कनेक्‍टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, एक मिनी HDMI और 3.5 mm हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्‍बो जैक मिलता है। जियोबुक में 4G LTE सिम सपोर्ट दिया गया है और ड्युल बैंड वाई-फाई कनेक्‍टिविटी ऑप्‍शन मिलते है, इसका भार 990 ग्राम जिसकी वजह से इसे कैरी करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती।

JioBook laptop

जियोबुक में एडवांस जियो OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो – जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है।

इसमें 2.0 GHz का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर साथ में 4 जीबी की LPDDR4 रैम दी गई है, कंपनी का कहना है इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकप सिंगल चार्ज में मिलता है साथ ही 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलती है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत की बात करे तो जियोबुक को 16,499 रु में खरीदा जा सकता है।  31 जुलाई 12.30pm से इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं वहीं इसकी सेल 5 अगस्‍त से शुरु होगी अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो  जियो मार्ट, रिलायंस डिजिटल और अमेज़न डॉट में जाकर जियोबुक की बुकिंग कर सकते हैं।

जियोबुक में इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा

जियोबुक में ऑफर के तहत उपभोक्‍ता को 12 महिने तक 100 जीबी का क्‍लाउड स्‍टोरेज दिया जाएगा साथ में एक प्रीमियम लैपटॉप कैरी केस और 12 महिने का क्‍विक हील एंड पेरेंट कंट्रोल भी दिया जाएगा।

जियोबुक फ़चर्स

  • स्टाइलिश डिज़ाइन
  • मैट फ़िनिश
  • अल्ट्रा स्लिम
  • वज़न सिर्फ़ 990 ग्राम
  • 2 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा प्रोसेसर
  • 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम
  • 64 जीबी मेमरी, साथ में जोड़ें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड
  • इंफ़िनिटी की-बोर्ड
  • 2 यूएसबी पोर्ट और
  • एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट
  • 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले

Leave a Reply