अमेजननॉऊ एप अब दिल्ली, मुंबई में भी उपलब्ध

अमेजन इंडिया ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में अमेजननाऊ एप को लांच किया, जिसपर उपभोक्ता विभिन्न स्थानीय खुदरा दुकानों से रोजाना इस्तेमाल की 5,000 से अधिक अनिवार्य सामग्रियों की खरीदारी कर सकते हैं।

amazon Now 2

पढ़ें: ये है 10,499 रुपए के लैपटॉप में दिए गए फीचर 

इस एप की मदद से खरीदारी करने पर केवल 2 घंटे में या पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार उत्पादों की डिलीवरी की जाएगी। अमेजन इंडिया के कैटेगरी लीडर सौरभ श्रीवास्तव ने एक बयान में बताया, “हमारा उद्देश्य हमारे प्लेटफार्म पर ग्राहकों को सबसे अच्छे चयन और मूल्य निर्धारण के साथ प्रसन्नता प्रदान करना है।

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और 350 रुपये से अधिक मूल्य के सामान की खरीदारी पर मुफ्त डिलिवरी की जाती है।

Leave a Reply