सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्रो, गैलेक्सी ऑन5 प्रो लॉन्च किया

स्मार्टफोन बाजार की अगुवा कंपनी सैमसंग इंडिया ने बुधवार को दो नए 4जी स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7प्रो तथा गैलेक्सी ऑन5प्रो लॉन्च किए। भारत में निर्मित गैलेक्सी ऑन7प्रो तथा गैलेक्सी ऑन5प्रो सुनहरे तथा काले रंग में आमेजन डॉट कॉम पर 12 जुलाई से  11,190 रुपए और 9,190 रुपये में उपलब्ध होंगे।

samsung galaxy on5 pro and on 7 pro

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल बिजनेस के उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा, “गैलेक्स ऑन7 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन5 प्रो दोनों ही बेहतरीन स्मार्टफोन हैं, जिनमें अल्ट्रा डेटा सेविंग (यूडीएस) तथा एस बाइक मोड जैसे शानदार फीचर हैं। दोनों फोन ग्राहकों को बेहद पसंद आएंगे।”

यूडीएस मोड से 50 फीसदी तक मोबाइल डेटा की बचत होती है, क्योंकि यह बैकग्राउंड में बेकार में चल रहे एप को बंद कर देता है। गैलेक्सी ऑन7प्रो में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है, जबकि गैलेक्सी ऑन5प्रो में 5 इंच की एचडी स्क्रीन है।

पढ़ें: मज़ाक कर रहे हो क्‍या भाई, 93 रुपए में 10GB 4G डाटा कहां मिलेगा

गैलेक्सी ऑन7प्रो में दो जीबी रैम तथा 3,000 एमएएच की बैट्री लगी है, जबकि गैलेक्सी ऑन5प्रो में 2,600 एमएएच की बैट्री है। दोनों स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

गैलेक्सी ऑन7प्रो में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि गैलेक्सी ऑन5प्रो में आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। दोनों ही स्मार्टफोन में सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

Video Source- Hindi gizbot.com

Leave a Reply