आसुस जेनपैड 3s 10 हुआ लॉन्च, 1 अगस्त से ब्रिक्री के लिए उपलब्ध

आसुस कंपनी ने अपना नया टैबलेट पेश किया है। यह टैबलेट काफी हाई-एंड है। इसे ताइवान में हुए एक इवेंट में पेश किया गया है। इस टैबलेट की सेल आसुस की घरेलु मार्किट से 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसकी कीमत अगर डॉलर में देखें तो लगभग 342 डॉलर है।

पढ़ें: वाट्स एप से कैसे करें फोन कॉल, जानिए आसान स्‍टेप

asus tablet hindi

अगर इस टैबलेट में दिये गए स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 9.7-इंच की डिस्प्ले मिल रही है। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सेल है।

पढ़ें: ये है 10,499 रुपए के लैपटॉप में दिए गए फीचर 

asus zenpad

इस टैबलेट में यूजर्स को 4GB की रैम के साथ 32GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिल रही है। साथ ही इसमें 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

पढ़ें: एंड्रायड में एप नोटिफिकेशन कैसे डिसेबल करें ?

asus tablet india

टैबले ट में USB-Type C भी दिया गया है। इसमें आपको 5900mAh क्षमता की बैटरी भी दी जा रही है। साथ ही बता दें कि यह नया टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

Leave a Reply