नोकिया 7 प्लस अगर यूज़ कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, जल्द आपके फोन में लेटेस्ट ओएस Android 9.0 Pie का अपडेट मिलने वाला है, कुछ समय पहले क्यास लगाए जा रहे थे कंपनी को अपडेट देने में कुछ समय लग सकता है लेकिन नए ओएस का अपडेट रोलआउट होना शुरु हो गया है।
नया अपडेट आने के बाद फोन में कई फीचर मिल जाएंगे जैसे फुल स्क्रीन गेश्चर, ऑप्टिमाइज़ सिस्टम परफार्मेंस, एडेप्टिव बैटरी। इसके साइज की बात करें तो ये अपडेट कुल 1.47 जीबी का होगा साथ ही इसके बाद फोन में नई कैमरा एप्लीकेशन भी मिलेगी।
नए अपडेट के साथ नोकिया उन चुनिंदा फोन मॉडलों में शामिल हो गया है जिसमें एंड्रायड पाई का अपडेट मिला है इसमें सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन शामिल हैं, नए अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपडेट चेक करना होगा।
हम आपको बता दें नोकिया 7 प्लस एक मिड रेंज का एंड्रायड फोन है जिसमें लेटेस्ट एंड्रायड पाई अपडेट मिल रहा है। HMD ग्लोबल ने नया अपडेट रोल आउट करके ये बता दिया है कि वो मिड रेंज मार्केट को लेकर काफी सीरीयस है।
नोकिया 7 प्लस में दिए गए फीचर और कीमत
6 इंच की स्क्रीन
ऑक्टाकोर प्रोसेसर
16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा
4 जीबी रैम
एंड्रायड 8.0 ओएस
64 जीबी इंटरनल मैमोरी
3800 एमएएच की बैटरी
कीमत- 25,999 रु