अब मिलेगा मेड इन इंडिया आइफोन, क्‍या होगी इसकी कीमत

मेड इन इंडिया कैपेंन के अंदर अभी तक ढेरों कंपनियां आ चुकी है, स्‍मार्टफोन की दुनिया में राज करने वाली एपल का आइफोन भी अब मेड इन इंडिया हो चुका है। सही सुन रहे हैं आप, भारत में बने आईफोन की पहली खेप बाजार में जल्‍द आने वाली है। इसके लिए एक ट्रॉयल भी किया जा रहा है जहां पर आईफोन की बिक्री की जाएगी।

iphone se india

फिलहाल जो आईफोन बिक्री के लिए मिलेंगे वो भारत में एसेंबल किए गए मॉडल होंगे, हालाकि आईफोन की भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग भी शुरु की जा चुकी है लेकिन मार्केट में वे कुछ समय बाद आएंगे।

खैर बात करते हैं कीमत की
भारत के बैगलौर में आईफोन के जिसे मॉडल को एसेंबल किया गया है वो है iPhone SE। इसे बेंगलुरु की युनिट में एसेंबल किया गया है। सूत्रों की मानें ये मॉडल बेंगलुरु के कुछ स्‍टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्‍ध भी है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 27,000 रुपए रखी गई है।

कब से शुरु हुई बिक्री
2 मई से आईफोन एसई की बिक्री शुरु हो चुकी है, हालाकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है ये कौन से चुनिंदा स्‍टोर्स में मिल रहा है।

मेड इन इंडिया एपल फोन आने से एक बात तो साफ हो गई है, भारत पुरी दुनिया में स्‍मार्टफोन मेकरों के पसंदीदा बाजारों मे से एक है।