LG ने लांच किया जी6, जा‍निए क्‍या हैं खूबियां

दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है।

बार्सिलोना में फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में लॉन्च यह स्मार्टफोन 18:9 प्रारूप में है, जिसकी वजह से वीडियो देखते समय या गेम खेलते वक्त अधिक व्यूइंग स्पेस मिलता है।

lg g6

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग के प्रमुख अमित गुजराल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारे ग्राहक एक स्मार्टफोन में जो कुछ भी चाहते हैं, जी6 में वह सब मौजूद है। हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में यह बेहतरीन डिवाइस साबित होगा।”
LG ने लांच किया जी6, जा‍निए क्‍या हैं खूबियां  एलजी जी6 स्मार्टफोन में 5.7 इंच क्यूएडी प्लस (2,880 गुना 1,440 रिजॉल्यूशन) ‘फुल विजन’ डिस्प्ले है।

स्मार्टफोन में बिल्टइन गूगल असिस्टैंट है, जिससे उपयोगकर्ता को तत्काल उत्तर मिलता है, रोजाना के कार्यो को मैनेज कर पाते हैं, पसंदीदा संगीत व वीडियो का लुत्फ उठा पाते हैं।

lg g6

इसमें 125 डिग्री लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, तथा पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी यूएक्स 6.0 स्क्वायर कैमरा फीचर प्रदान करता है, जो 18:9 डिस्प्ले को दो समरूप वर्गो में बांटता है।

स्मार्टफोन में क्वालकॉम 821 प्रोसेसर तथा चार जीबी रैम लगा है और यह एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। एलजी जी6 में हीट पाइप्स लगे हैं, जो उन्हें ठंडा रखता है और उत्पाद को सुरक्षित बनाने के प्रयास की दिशा में कदम है।

स्‍पेसिफिकेशन

  • 5.7-इंच की QUAD HD स्‍क्रीन
  • Snapdragon 821 प्रोसेसर
  • 4GB RAM
  • 64GB इंटरनल मैमोरी  (expandable)
  • Dual 13-megapixel rear camera
  • 5-मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
  • 3300mAh नॉन रिमूवल बैटरी
  • वॉटर, डस्‍ट रजिस्‍टेंट