लिनोवो बाजार में उतारेगा 4 कैमरों वाला स्‍मार्टफोन

हुवावे ने पहला 3 कैमरों वाला फोन P20 Proलांच करके एक रिकार्ड बनाया था जिसके बाद सैमसंग ने गैलेक्‍सी A7 भी 3 कैमरों के साथ लांच किया लेकिन जल्‍द 4 कैमरों वाला स्‍मार्टफोन मार्केट में दस्‍तक देने वाला है और इस फोन को ला रही है लिनोवो वैसे सुनने में आ रहा है लिनोवो के बाद एचएमडी ग्‍लोबल भी 4 कैमरों वाला फोन बाजार में पेश करेगा।

Lenovo-Smartphone-with-Four-Cameras

लिनोवो के वॉयस प्रेसिडेंट चैंग चिन ने एक पोस्‍टर शेयर किया है जिसमें क्‍वॉड सेटअप यानी 4 कैमरे दिख रहे हैं। चारों कैमरों की डिज़ाइन एक जैसी ही है कुछ इसी तरह की डिज़ाइन वाला कैमरा हुवावे मेट 20 सीरीज़ में भी दिया गया है।

फोटो को देखने पर कैमरों के बीच में एक लिड लाइट भी दिख रही है। इसके अलावा पोस्‍टर ये भी इशारा किया है कि फोन अक्‍टूबर महिनें में लांच किया जाएगा हालाकि ये खुलासा नहीं किया गया है कि फोन कब लांच होगा। इसके अलावा उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में ये भी कहा है इसमें AI का फीचर भी होगा, उम्‍मीद की जा रही है इसमे बीजेललेस स्‍क्रीन होगी जैसे ओप्‍पो फाइंड एक्‍स में दी गई है। देखना ये है हुवावे के इस फोन बाजार में कैसा रिस्‍पांस मिलता है।