2016 में सस्ते स्मार्टफोन की एक नई लहर दौड़ने लगी है, फरवरी के महिने में फ्रीडम 251 आने के बाद स्मार्टफोन बाजार में जहां मोबाइल कंपनियों के बीच सस्ते स्मार्टफोन लांच करने की होड़ सी लग गई है वहीं ऐसी कंपनियों पर कई तरह के आरोप भी लगते रहे हैं। एक बार फिर राजस्थान की एक कंपनी docoss ने 888 रुपए में DOCOSS X1 स्मार्टफोन पेश किया है
जिसकी बुकिंग 27 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल के बीच www.docoss.com में जा कर की जा सकती है। हालाकि खबर लिखे जाने तक साइट में ज्यादा लोड होने की वजह से साइट डाउन दिख रही थी।
डोकॉस एक्स1 की कीमत देखकर ये अंदजा मत लगाइए कि इसमें कम फीचर होंगे, इसमें फ्रीडम 251 स्मार्टफोन जैसे फीचर दिए गए हैं साथ में कंपनी हैंडसेट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
DOCOSS X1 में दिए गए फीचर
स्क्रीन- 4.0 इंच
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.4 किटकैट
रैम- 1 जीबी
इंटरनल मैमोरी- 4 जीबी, 32 जीबी एक्पेंडेबल ऑप्शन, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
कैमरा- 2 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा
दूसरे फीचर- ड्युल सिम, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ,
बैटरी- 1300 एमएएच बैटरी