श्याओमी मी 5 और रेडमी नोट 3 की फ्लैगशिप सेल आज से शुरु हो रही है, इस सेल की सबसे खास बात है फोन को खरीदने के लिए यूजर को कोई रजिस्ट्रैशन कराने की जरूरत नहीं, यानी बिना साइट में रजिस्ट्रैशन के कोई भी फोन खरीद सकता है। सेल में मी 5 की कीमत 24,999 रुपए होगी, वही 2 जीबी रैम और 16 जीबी मॉडल वाले नोट 3 की कीमत 9,999 रुपए होगी जबकि 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वर्जन 11,999 रुपए में मिलेगा।
फोन की सेल कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट www.mi.co.in पर की जाएगी।
Mi5 के खास फीचर्स
Mi 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.15 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 428ppi (पिक्सल-पर-इंच) है, फोन में स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है साथ में 16 मेगापिक्सल सोनी कैमरा लगा हुआ है।
इतना ही नहीं रियर कैमरा चारों दिशाओं वाले OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होगा जो बिना ब्लग की तस्वीरें खींच सकता है। ये फोन 4 अल्ट्रामेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से भी लैस होगा, दोनों ही कैमरों में f/2.2 अपरचर दिया गया है जो 4kवीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी लगी हुई है, कनेक्टिविटी फीचरों पर नजर डालें तो इसमें क्विक चार्जिंग, USB Type-C पोर्ट , वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
स्नैपड्रैगन 820 क्यों है खास
स्नैपड्रैगन 820 क्वॉलकॉम की सबसे लेटेस्ट चिप है, कंपनी का दावा है कि 810 चिप की तुलना में स्नैपड्रैगन 820 में यूजर को 100 फीसदी डिवाइस परफॉमेंस महज 50 फीसदी की बैटरी खपत पर ही मिलेगा