डीटेल ने लांच किया ‘वैल्‍यू फॉर मनी’ हेडफोन, कीमत 299 रु

विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटेल ने म्‍यूजिक लवर्स के लिए एक और ‘वैल्यू फॉर मनी’ मोबाइल एक्सेसरी डीटेल डी1 ईयरफोन लांच करने वाली है। नए इयरफोन की कीमत मात्र 299 रुपये है और भारत के पहले हाइब्रिड ई-डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म B2BAdda.com से खरीद सकते हैं।

ये बिल्ट-इन माइक्रोफोन से लैस है जो यूजर्स को एक ही क्लिक पर हैंड्स फ्री कॉल करने की सुविधा देता है। यूजर इसमें शामिल बटन के जरिये कॉल या म्यूजिक में भी स्विच कर सकते हैं और म्‍यूजिक सुनने के दौरान बटन को दो बार दबाने पर आप ट्रैक भी बदल सकते हैं। इस ईयरफोन में एक्स्ट्रा बास और अच्छी आवाज की सुविधा है। इसमें लाइट-वेट केबल डिजाइन है जिसकी वजह से तारों के उलझने की संभावना कम रहती है।

D1-Handsfree main

नए इयरफोन लांच के दौरान इस मौके पर एस. जी. कॉर्पोरेट मोबिलिटी (डीटेल की संरक्षक कंपनी) के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, “डीटेल का नया ईयरफोन आकर्षक, फैशनेबल, क्वालिटी-साउंड ओरिएंटेड, यूजर-फ्रेंडली, सुविधाजनक और किफायती जैसी विशेषताओं से लैस है। ये सभी गुण इसे भारतीय बाजार में खासकर युवाओं, दैनिक यात्रियों और संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बनाएगा। ईयरफोन की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है जहां स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज की बिक्री बढ़ रही है और ऑनलाइन म्यूजिक साइटों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।

डीटेल डी1 ईयरफोन में 1.2 मीटर कॉर्ड लगा हुआ है और यह सभी आईओएस, एंड्रायड डिवाइसेज के लिए अनुकूल है तथा इसमें कंप्यूटर के साथ 3.5एमएम की जैक कनेक्ट सुविधा भी है। यह डिवाइस म्यूजिक प्लेयर्स, पोर्टेबल गेमिंग डिवाइसेज आदि को भी सपोर्ट करता है। इस ईयरफोन के लिए कंपनी एक साल की वारंटी देती है।

डीटेल डी1 ईयरफोन की विशेषताएं

  • संगीत प्रेमियों के लिए एक्स्ट्रा बास की सुविधा
  • 1.2 मीटर लंबा केबल
  • सभी 3.5 एमएम मोबाइल फोन के अनुकूल
  • कंप्यूटर के साथ भी कनेक्शन सुविधा
  • कॉल से म्यूजिक के बीच स्विच करने की सुविधा

डीटेल मोबाइल्स एंड एक्सेसरीज के बारे में:

एस.जी. कॉर्पोरेट मोबिलिटी वर्ष 1991 में स्थापित डीटेल की मूल कंपनी है जिसकी क्रिसिल रेटिंग एसएमई 2 है ओर इसने मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि के क्षेत्र में पूर्ण स्थापित ब्रांडों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाया है। डीटेल का हमेशा इस बात पर जोर रहता है कि एक फोन रखना अब लग्जरी न रहे बल्कि एक आवश्यकता बन जाए। इस तरह के फोन या तो कम कीमत या अपने सरल फीचर के कारण अधिक से अधिक लोगों में पसंद किए जाते हैं।

भारत के पहले मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी आयोजन इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2017 के दौरान डीटेल ने भारतीय बाजार में विश्व का सबसे सस्ता फीचर फोन- डीटेल डी1 पेश किया जिसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये थी। कंपनी अब अपने 32 इंच के किफायती स्मार्ट टीवी की बदौलत देश के टेलीविजन बाजार का रूप  बदल देने के लिए प्रतिबद्ध है।

डीटेल अपने उत्पादों पर व्यापक शोध एवं विकास से लेकर उत्पादों के निर्माण, टेस्टिंग और सप्लाई तक के लिए सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी सुनिश्चित करती है। इसके उत्पाद क्वालिटी और मूल्य के लिहाज से भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं।