पैसे ट्रांसफर करना हुआ और आसान, BHIM APP में आ गए कुछ नए फीचर

डिजिटल मनी ट्रांसफर करने के लिए नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए UPI बेस्‍ट BHIM ऐप को अपग्रेड कर दिया गया है जिसके बाद ऐप में आने वाली न सिर्फ खामियां दूर हो गईं है बल्‍कि कुछ नए फीचर भी आ गए है।

bhim-app-download

अपडेट के बाद आने वाले नए फीचर

  1. पहले ऐप में सिर्फ इंग्‍लिश और हिन्‍दी भाषा के विकल्‍प मौजूद थे लेकिन अब इसमें 7 दूसरी क्षेत्रिय भाषाओं को जोड़ दिया गया है जिनमें बंगाली, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, उड़िया, तमिल और तेलुगू के विकल्‍प भी यूजर्स को मिलेंगे।
  2. ऐप में आधार नंबर की मदद से सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  3. स्‍पैस रिक्‍वेट का फीचर ऐड किया गया है जिससे बार-बार पैसे की रिक्‍वेस्‍ट भेजने वाले नंबर को अब ब्‍लॉक भी कर सकते हैं।
  4. अगर आपके एकाउंट में यूजर्स बेनिफिशरीज़ का बैंक एकाउंट जुड़ा हुआ है तो उसमें भी सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  5. NPCI ने इंप्रूव्ड कस्टमर रीड्रेसल मकैनिजम भी ऐड किया है।
  6. ऐप में अपडेट के बाद प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट किया गया है साथ ही ड्युल सिम मोबाइल में सिम भी सलेक्‍ट किए जा सकते हैं।
  7. अगर गलती से गलत पैसे रिसीव हो गए हैं तो उन्‍हें लौटाया भी जा सकता है।