आइफोन को कैसे करें फार्मेट ?

how to format iphone

आइफोन दुनिया के सबसे पॉपुलर स्‍मार्टफोन्‍स में से एक है, न्‍यू वर्जन आईफोन का इंतजार पूरी दुनिया को रहता है। अगर आप अपने पुराने आइफोन को बेच कर नया आइफोन लेना चाहते हैं तो एक बात का ख्‍याल रखिए।

पुराने आईफोन मॉडल को सेल करने से पहले उसे फार्मेट करना मत भूलिए ताकि आपका जो भी डेटा, फोटो या फिर कांटेक्‍ट डीटेल फोन में सेव है उसका कोई गलत इस्‍तेमाल न कर सके। फार्मेट करने के बाद आइफोन में सेव सारा डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।

कैसे करें आइफोन फार्मेट

1- सबसे पहले आइफोन को ऑन करें और देख लें उसकी बैटरी चार्ज हो।

general setting

2- इसके बाद आइफोन की स्‍क्रीन में दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।

3 सेटिंग ऑप्‍शन में क्‍लिक करने के बाद General” नाम का एक टैब दिखेगा जिसपर क्‍लिक करें।

iphone setting

4- “General” सेटिंग विंडो में जाने के बाद “Reset” का ऑप्‍शन आपके सामने आएगा जिस पर क्‍लिक कर दें।

erase all content setting

5- रीसेट में क्‍लिक करने के बाद “Erase all content and settings” के साथ एक मैसेज पॉपअप होगा। जहां पर “Erase iPhone” टैब पर आपको क्‍लिक  करना होगा।

कुछ देर में आपका आइफोन फार्मेट हो जाएगा, अब आप आराम से पुराने आईफोन को सेल करके नया आइफोन खरीद सकते हैं।

[su_box title=”फोन फार्मेट करने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें” style=”noise” radius=”1″]फोन को फुल फार्मेट करने से पहले उसे चार्ज कर लें क्‍योंकि फार्मेट होने में कुछ समय लगता है साथ ही बैटरी पॉवर भी काफी खर्च होती है।इसके अलावा ध्‍यान रखें आपका जो भी जरूरी डेटा है उसे लैपटॉप या पीसी में सेव कर लें क्‍योंकि फार्मेट होने के बाद आपका पूरा डेटा चला जाएगा।[/su_box]

Leave a Reply