माइक्रोसॉफ्ट विंडो स्मार्टफोन में सेटिंग करना एंड्रायड के मुकाबले थोड़ा कठिन है, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं कि आप कर न सकें। जैसे विंडो फोन में रिंगटोन बदलना या फिर नई रिंगटोन सेट करना एंड्रायड के मुकाबले बिल्कुल अलग है।
[su_animate type=”fadeIn”]आईए जानते हैं विंडो स्मार्टफोन में रिंगटोन बदलने का तरीका[/su_animate]
[su_animate type=”fadeIn”]पीसी से फोन में रिंगटोन डालने के लिए[/su_animate]
1- विंडो फोन में रिंगटोन लगाने से पहले एमपी 3 फाइल को अपने कंप्यूटर में सेव कर लें।
2- इसके बाद फोन को यूएसबी केबल से पीसी में कनेक्ट करें।
3- अब पीसी में My Computer ओपेन करें, लेफ्ट साइड यानी दाईं ओंर आपको अपने विंडो फोन का आईकॉन दिखेगा।
4- फोन आईकॉन पर माउस से डबल क्लिक करके उसे ओपेन करें।
5- ओपेन करके वहां पर देखें Ringtones नाम का कोई फोल्डर है, रिंगटोन फोल्डर को ओपेन करें और पीसी में सेव रिंगटोन को कॉपी करके उस फोल्डर में पेस्ट कर दें। अब पीसी से रिंगटोन आपके फोन में आ चुकी है।
[su_animate type=”fadeIn”]फोन में रिंगटोन सेट करने के लिए [/su_animate]
1- अब अपने फोन को पीसी से डिस्कनेक्ट कर दें यानी यूएसबी केबल निकाल दें।
2- विंडो फोन की सेटिंग में जाएं वहां पर Ringtones + sounds ऑप्शन में क्लिक करें।
3- Ringtones + sounds में उस रिंगटोन को सर्च करें जो पीसी से फोन में डाली है।
4- रिंगटोन मिलने के बाद उसे सलेक्ट करें, सलेक्ट करते ही रिंगटोन में नीचे की ओंर कई ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे।
5- जिसमें Apply in the Ringtone ऑप्शन सलेक्ट करें।
6- अब आपके विंडो फोन में वहीं रिंगटोन सेट हो चुकी है।