अब मोबाइल फोन बताएगा कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं ?

क्‍या मोबाइल से ये पता लगाया जा सकता है कि कोई प्रेगनेंट है या नहीं, जेसाइंस टेक में छपे एक लेख की माने तो आप अपने ब्‍लैकबेरी फोन से प्रेगनेंसी का पता लगा सकते हैं। हालाकि  डाक्‍टरों और वैज्ञानिकों ने इस बात को सिरे से नकार दिया है कि ऐसा भी हो सकता है। लेख लिखने वाले शख्‍स ने कहा है कि एक दिन उसकी बहन ने उससे पूछा कि कितना अच्‍छा होता अगर फोन से ये पता चल जाता कि वो प्रेगनेंट है या नहीं।

mobile pregency test
उसी समय उसे ये आईडिया है कि फोन से प्रेगनेंसी टेस्‍ट की जा सकती है।  पोस्‍ट की मानें तो अगर आपके पास ब्‍लैकबेरी स्‍मार्टफोन है तो उसमें **18p# डायल करें और वुमेन की बेली में रखें अगर प्रेगनेंसी के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो आपको नीचे दिए गए नंबर फोन की स्‍क्रीन पर दिखेंगे,

B+0.1- एक हफ्ते की प्रेगनेंसी है
B+0.2- दो हफ्ते की प्रेगनेंसी है
B+ CL3- तीन हफ्ते की प्रेगनेंसी है
B+1- एक महिने की प्रेगनेंसी है
B+2-2 महिने की प्रेगनेंसी है

नोट: ये कोई डॉक्‍टर से प्रमाणित तरीका नहीं है।

Leave a Reply