आधार आधारित पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अब आप सीधे अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं। भारत सरकार ने आधार पेमेंट ऐप को आज यानी 25 दिसंबर 2016 को लांच कर दिया है। ऐप की मदद से दुकानदार को नकद पैसे देने की बजाए ऐप की मदद से पेमेंट किया जा सकेगा इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में आधार पेमेंट ऐप डाउनलोड करनी होगी।
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्रेंद्र सरकार द्वारा उठाया गया ये एक बड़ा कदम है जिसमें AEPS (Adhaar Enabled Payment System) की मदद से उपभोक्ता पेमेंट कर सकेंगे।
पढ़ें: एक क्लिक में कैसे जनरेट करें रिलायंस जियो सिम बार कोड
अाधार ऐप को कैसे प्रयोग करें ?
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- अगर आप दुकानदार हैं तो ऐप में अपना आधार नंबर डालकर लॉगइन करें।
- इसके बाद अपने फोन में फिंगरप्रिंट की मदद से उसे सत्यापित करें
- अब आप उपभोक्ता से पेमेंट करने को कहें इसके लिए ऐप में दिए गए click on Aadhaar Pay ऑप्शप पर क्लिक करें।
- अब कस्टमर का आधार नंबर लिखें।
- इसके बाद किस बैंक से पेमेंट करना चाहते हैं और कितना एमाउंट हैं उसे सलेक्ट करें।
- अब ‘Yes’के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब कस्टमर से उसका फिंगरप्रिंट सत्यापन करने को कहें।
- फिंगरप्रिंट सत्यापन के बाद कस्टमर के बैंक से दुकानदार के बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
इन बातों का ध्यान रखें
- अगर आप दुकानदार है तो फोन से एक फिंगरप्रिंट स्कैनर कनेक्ट करना होगा।
- बैंक में जो भी खाता है उस खाते से आधार नंबर कनेक्ट होना चाहिए।