एक क्‍लिक में कैसे जनरेट करें रिलायंस जियो सिम बार कोड

रिलायंस जियो सिम लेने से पहले आपको अपने फोन में एक बार कोड जनरेट करना होगा, इस कोड को दिखा कर आप अपना रिलायंस स्‍टोर में जाकर सिम ले सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास 4जी सपोर्ट करने वाला स्‍मार्टफोन होना चाहिए।

how-to-generate-jio-sim-barcode

कैसे जनरेट करें बार -कोड

1- सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर MY JIO ऐप इंस्‍टॉल करें
2-इसके बाद जियो ऐप को ओपेन करें और उसमें अपना State और City के साथ अपना फोन नंबर लिखकर नीचे दी गई सबमिट बटन पर क्‍लिक कर दें
3-आपके फोन में मैसेज द्वारा ऐ OTP नंबर आएगा जिसे ऐप में दिए गए स्‍थान पर लिख कर सबमिट कर दें
4-अब आपकी स्‍क्रीन में बार कोड के साथ नंबर भी आए जाएगा।
5-अगर अपके पास आधार कार्ड है तो उसे आधार कार्ड की जगह भर दे इससे आपको रिलायंस स्‍टोर में जाकर डाक्‍यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी
6-अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है तो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ आईडेंटिटी प्रूफ साथ ले जाना होगा।

वीडियो देखें

One thought on “एक क्‍लिक में कैसे जनरेट करें रिलायंस जियो सिम बार कोड

  1. You can certainly see your enthusiasm in the paintings you write. The world hopes for even more passionate writers like you who aren’t afraid to say how they believe. Always go after your heart.

Leave a Reply