ऑनलाइन कैसे चेक करें आधार कार्ड स्‍टेट्स ?

आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें दी गई जानकारी को बदलने के बाद उसे ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। आधार कार्ड कई लोगों के लिए समस्‍या बन गया है, लेकिन ऑनलाइन इसे कैसे किया जाए आधे से ज्‍यादा लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं। एजेंट या फिर सीधे आधार कार्ड के एप्‍लाई करने के बाद लोगों को यहीं नहीं पता चलता की उनका स्‍टेट्स कहां तक पहुंचा है। कब तक आधार कार्ड बन कर आ पाएगा।

आधार कार्ड के लिए एप्‍लाई करने के बाद या फिर उसमें दी गई जानकारी में बदलाव करने के बाद ऑनलाइन ये पता लगाया जा सकता है स्‍टेट्स कहां तक पहुंचा है। इसके लिए बस कुछ ऑनलाइन जानकारी भरनी होगी।

  1. नया आधार कार्ड बनवाने के लिए अगर आप ये चेक करना चाहते हैं वो कब तक आएगा तो उसके लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status यूआर पर जाएं, इस लिंक द्वारा आप सीधे आधार कार्ड स्‍टेट्स वाले पेज पर चले जाएंगे।
  2. पेज पर जाने के बाद अपना Enrolment Number लिखें जो आपको एक स्‍लिप पर लिखा मिलेगा इसके साथ captcha लिखे और click on Check Status बटन पर क्‍लिक कर दें। इस तरह से आप अपने आधार का स्‍टेट्स जान जाएंगे।
  3. अगर ये चेक करना चाहते हैं आधार कार्ड डाक द्वारा भेजा जा चुका है तो इसके लिए Delivery Tracking Details पर क्‍लिक करके वहां पर आपको एक Tracking ID मिल जाएंगी।
  4. अब इस ट्रैकिंग आईडी को (https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx) यानी इंडिएन पोस्‍टल की साइट में जाकर भरे और मेल वाले कॉलम में अपनी मेल आइडी डाल दें इसके साथ कैपचा कोड लिखकर गो बटन पर क्‍लिक कर दें। आधार कार्ड के डाक स्‍टेट्स की जानकारी आपको मिल जाएगी।