फोन में सिम कार्ड का नाम कैसे बदलें ?

फोन में जब भी हम कोई नया सिम डालते हैं तो उस सिम कार्ड का नाम ऑटोमेटिक ऑपरेटर के साथ से सेव हो जाता है जैसे एयरटेल, वोडाफोन या फिर जियो लेकिन अगर आप सिम कार्ड के नाम को बदलना चाहते हैं और अपना कोई नाम रखना चाहते हैं तो वो भी रख सकते हैं।

वैसे सभी फोन्‍स की सेटिंग एक जैसी ही होती है बस उनमें कुछ ऑप्‍शन कम ज्‍यादा हो सकते हैं यहां पर हम आपको Samsung Galaxy On7 की मदद से सिम कार्ड का नाम बदलने का तरीका बता रहे हैं।

sim card

1- सबसे पहले फोन के मेनू ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें जहां से सारी एप और ऑप्‍शन स्‍क्रीन में जा जाते हैं।

2- इसके बाद वहां पर बने सेटिंग ऑप्‍शन पर क्‍लिक करके सेटिंग में जाएं।

3- सेटिंग में जाने के बाद स्‍क्रीन को थोड़ा ऊपर की ओंर स्‍क्रॉल करें ताकी नीचे दी गई दूसरी सेटिंग अ जाएं।

4- अब आपके सामने SIM Card Manager का ऑप्‍शन दिखेगा जिस पर क्‍लिक करें।

5 SIM Card Manager पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने SIM 1 अगर ड्युल सिम फोन है तो SIM 2 का ऑप्‍शन आ जाएगा जिस सिम का नाम बदलना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें

6 – जैसे ही SIM CARD ऑप्‍शन सलेक्‍ट करेंगे आपके सामने उसका नाम बदलने का ऑप्‍शन आ जाएगा।

7 – यहां पर आप पूराना नाम हटा कर नया नाम लिखे और OK की बटन दबाकर उसे सेव कर दें।

8 – अब आपके सिम का नाम बदल चुका है।

अगर Truecaller मैं अपना नाम बदलना चाहते हैं तो इस वीडियो में दी गई स्‍टेप्‍स फॉलो करें