मोबाइल से होगा पुलिस स्‍टेशन में पासपोर्ट वैरिफिकेशन

नए और नवीनीकृत पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन में होनेवाली देरी को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को एंड्रायड-आधारित टैबलेट्स और मोबाइल एप्लिकेशन मुहैया कराया है। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा, “एमपासपोर्ट एप और स्मार्टफोन से पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया कागजरहित हो जाएगी।

passport verification

उन्होंने कहा कि इस कदम से पुलिस पर बोझ घटेगा और पासपोर्ट जारी करने और नवीनीकरण करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

जिला पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा, “पासपोर्ट के सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आनलाइन सत्यापन प्रक्रिया काम करने लगी है। टैबलेट और मोबाइल एप सोमवार को सभी उपायुक्त, सहायक उपायुक्त और स्टेशन हाउस अधिकारियों की बैठक के बाद वितरित किए गए, जिसकी अध्यक्षता खिरवार ने की।