कैसे पाएं बीएसएनएल BB249 इंटरनेट प्‍लान ?

बीएसएनएल का BB249 प्‍लान उपभोक्‍ताओ को काफी पसंद आ रहा है, इस प्‍लान के तहत यूजर को 300 जीबी इंटरनेट डेटा 249 रुपए में मिलेगा। ये एक ब्रॉडबैंड प्‍लान है यानी इसे आप अपने घर या फिर ऑफिस के लिए ले सकते हैं। चलिए जानते हैं BB249 प्‍लान को कैसे लें और इसके लिए कौन-कौन से डाक्‍यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

bsnl-deepika-widescreen-wallpaper

डाक्‍यूमेंट्स

1- आपके पास एक आईडी होनी चाहिए इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी आईडी आप यूज़ कर सकते हैं।
2- एक लेटेस्‍ट पासपोर्ट साइज़ फोटो

कहां पर मिलेगा ये प्‍लान

BSNL के सभी ब्रॉडबैंड प्‍लान सिर्फ बीएसएनएल ऑफिस से ही लिए जा सकते हैं, आपके एरिया में सबसे नजदीकी बीएसएनएल आफिस कहां पर है ये पता करे और वहां पर डाक्‍यूमेंट लेकर जाएं।

बीएसएनएल ऑफिस में जाकर 249 रुपए पेमेंट करें, एक बात का ध्‍यान रखे अगर आपको राउटर या फिर लैंडलाइन फोन भी चाहिए तो इसके लिए अलग पेमेंट करना पड़ सकता है आप चाहे तो अलग से भी राउटर और अपनी पंसद का फोन मॉडल खरीद सकते हैं।

Leave a Reply