गूगल क्रोम एक्‍सटेंशन को कैसे करें अपडेट ?

गूगल क्रोम सबसे पॉपुलर पीसी ब्राउजरों में से एक है जिसे विंडो और मैक पीसी में यूज़ किया जाता है। कभी आपने अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट किया है शायद नहीं किया होगा क्‍योंकि क्रोम ब्राउजर ऑटोमेटिक खुद ब खुद अपडेट होता रहता है। इसके लिए आपके ब्राउजर में कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आता और न ही कोई पॉपअप एपियर होता है।

अगली खबर: गूगल क्रोम में कैसे अरेंज करें टैब ?

इसी तरह से गूगल क्रोम में आप जो भी एक्‍सटेंशन यूज़ करते हैं वे भी अपने आप अपडेट होते रहते हैं। मगर कभी-कभी ये एक्‍सटेंशन अपडेट नहीं होते इन्‍हें मैन्‍युअली अपडेट करना पड़ता है। मैन्‍युअली इन एक्‍सटेंशन को अपडेट करने के लिए

  1. सबसे पहले अपने पीसी में गूगल क्रोम को ओपेन करें।
  2. इसके बाद राइट साइड में दी गई 3 सीधी लाइनो पर क्‍लिक करें।
  3. लाइनों में क्‍लिक करने के बाद लास्‍ट से 5वें नंबर दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

google_chrome_extension_manual_update

4. सेटिंग में जाने के बाद लेफ्ट में दिए गए Extensions ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।
5. यहां पर आपको Developer mode का ऑप्‍शन दिखेगा जिसके साइड में दिए गए बॉक्‍स पर टिक मार्क लगा दें।
6. अब आप नीचे आप जो भी एक्‍सटेंशन अपडेट करना चाहते हैं उसे अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Reply